अज़ीमुश्शान इंटरनेशनल ऑनलाइन मुशायरा आयोजित।
हर शनिवार शाम को महकने लगती है देश विदेश के शायरों की ग़ज़लों से महफ़िल
मुरादाबाद।लगातार कामयाबी की राह पर सरपट दौड़ रहा है आलमी बेस्ट उर्दू पोएट्री ग्रुप पूरी दुनिया मे प्रसिद्ध हो चुके इस ग्रुप में देश और विदेश के बेहतरीन शायरों का ज़खीरा मौजूद है ग्रुप के चैयरमेन हांगकांग निवासी तौसीफ तर्नल इस ग्रुप की कामयाबी से बहुत गदगद है और इसका पूरा श्रेय अपनी टीम को देते हैं उन्होंने बहुत कम समय में इस ऑनलाइन ग्रुप के माध्यम से पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है ।हर बार प्रोग्राम को सफल बनाए जाने के लिए उसे नए ढंग से पेश किया जाता है जिसमे टीम के सीनियर मेम्बर ओर चैयरमेन मिलकर काम करते हैं ग्रुप की सबसे अलग बात ये है कि इतना सफल प्रोग्राम सिर्फ व्हाट्सअप मेसेज ओर वौइस् मेसेज पर ही अंजाम दिया जाता है जो कि अपने आप मे रिकॉर्ड है ।
इस प्रोग्राम की शुरुआत समर याब समर( सहारनपुर भारत) ने उम्दा हम्द के साथ की उसके बाद अरशद मुहम्मद(पाकिस्तान) ने नात पेश करके सबसे दाद हासिल की।
शायरों में अलीम ताहिर(भारत),सबीहा सदफ(भारत),अर्सलान फ़ैज़ (पाकिस्तान),असग़र शमीम(भारत),हमराज़ ओचवी(पाकिस्तान),शाहज़ेब मुस्तफ़ा(कश्मीर),ग़ज़ाला अंजुम (पाकिस्तान), मो इश्तियाक (कश्मीर),आबिद खान (भारत),मलिक खान (पाकिस्तान),सीमा गौहर(भारत),मो हफ़ीज़(भारत),मुस्तफ़ा दिलकश(भारत),शहज़ाद ताबिश(पाकिस्तान),खालिद सिरोही(पाकिस्तान),डॉ साबिरा शाहीन (पाकिस्तान),ओसामा ज़ाहिरवी( पाकिस्तान),अहमद अली बरक़ी (भारत) वगेरह ने अपने कलाम से नवाज़ा।
इस प्रोग्राम में 5 जज मौजूद रहे और हर जज के पास 25 नम्बर थे जजेज़ कमेटी में शामिल ज़िया शादानी(भारत),मुख्तार तिलहरी(भारत),डॉ मीना नक़वी(भारत),अमीन उडरायी(पाकिस्तान) और अमीरुद्दीन अमीर(भारत) ने खुमार देहलवी(भारत) को "मोहसिन नक़वी अवॉर्ड" से नवाज़ा ।
प्रोग्राम की अध्यक्षता खुमार देहलवी(भारत) ने की।
मुख्य अतिथि के रूप में ज़िया शादानी(भारत), मुख्तार तिलहरी(भारत),अमीन उडरायी(पाकिस्तान),डॉ मीना नक़वी(भारत), अमीरुद्दीन अमीर(भारत),डॉ फरहत अब्बास(पाकिस्तान),सिराज गुलोठवी(भारत),अरशद मो अरशद(पाकिस्तान) प्रोग्राम की रौनक बढ़ाते रहे।प्रोग्राम का संचालन अलीम ताहिर (भारत) ने किया अंत मे चैयरमेन तौसीफ तर्नल ने सभी मेहमानों और साथियों का इस सफल प्रोग्राम के लिए धन्येवाद किया।
कामरान ज़िया पत्रकार (भारत)
No comments:
Post a Comment